Should I Buy Original Laptop Charger ? अगर यह सवाल आपके भी मन में आ रहा है , तो आपके इसी सवाल का जवाब देने का प्रयास हमने इस आर्टिकल के माध्यम से किया है।
आज कल लैपटॉप हमारे जीवन का हिस्सा बनते जा रहे है। जैसे-जैसे लैपटॉप्स पुराने होते जाते है , उनमे कोई न कोई प्रॉब्लम आने लगती है। जैसे की चार्जर , लेकिन हम जब भी मार्केट में चार्जर खरीदने जाते है। तब हमें ओरिजिनल चार्जर मिलने में बड़ी दिक्कत होती है। या फिर सस्ते और डुप्लीकेट चार्जर देखने को मिलते है। इस समय हमारे मन में यही सवाल उठता है की ऐसे सस्ते और डुप्लीकेट चार्जर खरीदना सही है या नहीं ?
Should I Buy Original Laptop Charger ?
हाँ , आपको ओरिजिनल चार्जर ही खरीदना चाहिए। ओरिजिनल चार्जर इस्तेमाल करने से आपके लैपटॉप की परफॉरमेंस अच्छी रहती है। लैपटॉप के पार्ट्स को हानि नहीं पोहोंचती है। और साथ ही में आपके लैपटॉप की बैटरी हेल्थ भी अच्छी रहती। जिससे आपके बैटरी बैकअप पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ओरिजिनल चार्जर हमेशा इस्तेमाल के लिए सुरक्षित होते है। इसीलिए आपको हमेशा अपने लैपटॉप के लिए ओरिजिनल चार्जर ही इस्तेमाल करना चाहिए।
Benefits of buying original charger
High Quality & Reliability : ओरिजिनल चार्जर हमेशा निर्माता कंपनी द्वारा बनाये जाते है। जिसकी वजह से इनकी क्वालिटी सुनिश्चित होती है। यह चार्जेर्स आपके लैपटॉप के जरुरत के हिसाब से बनाये जाते है। इन चार्जेर्स को हाय क्वालिटी मटेरियल से बनाया जाता है। जिससे यह लम्बे समय तक चलते है। इसकी वजह से यह चार्जर स्टेबल और रिलाएबल होते है।
Secuirity: ओरिजिनल चार्जर हमेशा इस्तेमाल के लिए सुरक्षित होते है। क्योंकि इनमे जरुरी कंपोनेंट्स लगे होते है , जो शार्ट सर्किट , ओवर हीट , और अन्य इलेक्ट्रिक समयों से आपके लैपटॉप को सुरक्षित रखते है। साथ ही में यह आपके लैपटॉप बैटरी को सही वोल्टेज से चार्ज करते है। जिससे आपकी बैटरी की उम्र बढ़ जाती है , और आपके लैपटॉप की परफॉरमेंस भी अच्छी रहती है।
Long Term Use: ओरिजिनल चार्जेर्स की लाइफ हमेशा लम्बी होती है। क्योंकि इनकी बिल्ड क्वालिटी और ड्यूरेबिलिटी अच्छी होती है। जिसकी वजह से आपको चार्जर बार-बार बदलने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
Warranty: जब भी आप ओरिजिनल चार्जर खरीदते है , तब आपको चार्जर पर एक या दो साल की वारंटी भी मिलती है। जिससे भविष्य में अगर चार्जर में कोई भी समस्या आती है , तो आप सर्विस सेंटर में जाकर रिप्लेस या फ्री में ठीक करा सकते है।
रक्षा बंधन के लिए 5 शानदार गिफ्ट्स जो बनाएं त्योहार खास | Top 5 Raksha Bandhan Gifts 2024
Tips For Buying Original Laptop Charger
- जब भी आप ओरिजिनल चार्जर ख़रीदे , तो लैपटॉप निर्माता या ऑथोराइज्ड सेलर से ही ख़रीदे।
- चार्जर खरीदते समय उसकी वारंटी और रिटर्न पॉलिसी के बारे में जरूर जानकारी ले। जिससे आगे चलकर चार्जर में कोई समस्या आती है तो आप उसे रिप्लेस या रिटर्न कर सकें।
- अगर आप चार्जर को ऑनलाइन (Amazon , Flipkart) खरीदने वाले है। तो कस्टमर रिवीव्ज़ जरूर पढ़े। इससे आपको प्रोडक्ट की क्वालिटी और सेलर के बारे में जानकारी हो जाएगी।
Is it OK to buy an Duplicate laptop charger ?
हाँ , अगर आपके पास कोई दूसरा विकल्प ना हो तो आप खरीद सकते है। कोई भी रीचार्जेबल इलेक्टॉनिक डिव्हाईस हो , आप उसे आफ्टरमार्केट चार्जर से चार्ज कर सकते है। डुप्लीकेट चार्जर आपको हमेशा सस्ती कीमत में मिल जायेंगे। मार्केट में डुप्लीकेट चार्जर के कई मॉडल्स उपलब्ध होते है। आप अपनी जरुरत के हिसाब से चार्जर खरीद सकते है।
Disadvantages of Duplicate Charger:
Safety: ओरिजिनल चार्जर को बनाते समय कुछ जरुरी सेफ्टी टेस्ट किये जाते है , जिससे पता चलता है की वह इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है। लेकिन ओरिजिनल चार्जर की तुलना में डुप्लीकेट चार्जर के उतने टेस्ट नहीं किये जाते। और डुप्लीकेट चार्जर की बिल्ड क्वालिटी भी उतनी अच्छी नहीं होती। जिसकी वजह से डुप्लीकेट चार्जर इस्तेमाल के लिए सुरक्षित नहीं होते।
Compatibility Issues: ऐसा भी हो सकता है की , डुप्लीकेट चार्जर आपके लैपटॉप के साथ कम्पेटिबल ना हो। या आपके लैपटॉप को सही वोल्टेज ना देते हो। जिससे आपके लैपटॉप की बैटरी और दूसरे पार्ट्स को नुकसान पहुंच सकता है।
Warranty Issues: अगर आप डुप्लीकेट चार्जर से अपने लैपटॉप को चार्ज करेंगे। तो आपके लैपटॉप की वारंटी रद्द हो सकती है। डुप्लीकेट चार्जर इस्तेमाल करने से आपके लैपटॉप में कोई खराबी आती है , तो मैन्युफैक्चरर आपका लैपटॉप वारंटी के अंदर ठीक नहीं करेगा।
Quality Issues: थर्ड – पार्टी चार्जर कम गुणवत्ता वाले मटेरियल से बने होते है। जिससे वह लम्बे समय तक चलने की संभावना कम होती है।
Are cheap laptop chargers safe?
चीप चार्जेर्स तकनिकी रूप से तो सुरक्षित होते है। लेकिन आपको सेफ्टी को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जैसे की शार्ट सर्किट , ओवरहीट या फिर बैटरी से सम्बंधित समस्याएं आ सकती है। अगर आपके पास चीप चार्जर खरीदने के अलावा कोई विकल्प नहीं है । तो चीप चार्जर खरीदते समय निचे दी गयी बातों पर ध्यान जरुरी दे।
- आप जिस भी चार्जर को खरीद रहे है , उसका पावर आउटपुट आपके ओरिजिनल लैपटॉप चार्जर जितना ही होना चाहिए।
- वॉटेज रेटिंग जरूर चेक करे , जिससे आपके लैपटॉप को कोई हानि न पहुंचे।
- चार्जर आपके लैपटॉप के साथ कम्पैटिबल है की नहीं यह जरूर चेक करे।
Google ला रहा है School Time Feature | अब बच्चे रील छोड़कर करेंगे पढाई
are laptop chargers Universal ?
can i use a different charger for my Laptop?
हाँ , आप अपने लैपटॉप के लिए दूसरे चार्जर का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन अपने लैपटॉप को दूसरे चार्जर से चार्ज करना यह एक अच्छा विकल्प नहीं है। क्योंकि इससे आपकी बैटरी और सिस्टम को हानि पहुंचने के ज्यादा चांसेस होते है।
compatible charger meaning ?
Compatible Charger का मतलब है की , ऐसा चार्जर जो आपके डिवाइस के साथ सही से काम करता हो। चार्जर की वोल्टेज आपके डिवाइस के जरुरत के हिसाब से होनी चाहिए। चार्जिंग का कनेक्टर आपके डिवाइस के चार्जिंग पोर्ट में फिट होना चाहिए। वॉटेज रेटिंग आपके डिवाइस आपके डिवाइस को जितनी जरुरी है या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
How to Check Laptop Charger is Original or Not ?
अगर आप जानना चाहते है की आपका चार्जर ओरिजिनल है या नहीं ? चार्जर के ऊपर एक सीरियल नंबर होता है। इस सीरियल नंबर को आप चार्जर मैन्युफैक्चरर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। या फिर आप प्रोडक्ट की पैकेजिंग चेक कर सकते है। अगर इससे भी आपको समझ नहीं आ रहा है , तो आप चार्जर मैन्युफैक्चरर की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके चार्जर की कीमत चेक कर सकते है। इससे आपको चार्जर ओरिजिनल है या नहीं यह पता चल जायेगा।