oppo k12x 5G launch in india , with 6.67″ display , Priced at 12,999

Oppo k12x 5G launch in india :

अगर आप एक बेहतरीन 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है। ओप्पो ने हालही में भारतीय बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। oppo ने 5G कनेक्टिविटी के साथ शानदार फीचर्स के साथ यह स्मार्टफोन लांच किया है। इस फ़ोन को कैमरा क्वालिटी के मामले में बेहतरीन बताया जा रहा है। और फीचेस के बारे में बात करे तो इसमें तगड़े वाले फीचर्स दिए गए है। तो आइये जानते है इसी Oppo 12x के बारे में

Oppo k12x 5g launch in India
Image: oppo

Oppo K12x 5G Specifications

Specifications Details
Display 6.67″-inch  HD+ Resolution
1000 peak Brightness
120 Hz Refress Rate
Processor Mediatek Dimensity 6300
up to 2.4 GHz
6 NM Process
Ram LPDDR4X Ram
6GB / 8GB (8GB virtual Ram)
Storage UFS 2.2
128GB / 256 GB (Expandable up to 1TB)
Battery 5100mAH
45 Watt supervooc charging

Oppo  k12x 5G Performance

परफॉरमेंस की बात करे तो , ओप्पो ने इसमें भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। इसमें आपको mediatek का Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। जो की 2.4 GHz पर Clocked है। यह प्रोसेसर आपके Daily Tasks आसानी से कर देगा। अगर आप इस स्मार्टफोन पर गेमिंग करना चाहते है , तो आप इसपर Casual gaming कर पाओगे। आप BGMI , Call of Duty जैसे Games को आप Low Settings पर खेल पाओगे। आपके Day-to-day Tasks ये स्मार्टफोन कर देगा।

Oppo K12x 5G launch in India , kiptracking.com
Image: oppo

Oppo  k12x 5G Ram & Storage

ram और Storage की बात करे तो इसमें LPDDR4X Ram का सपोर्ट मिलता है , और UFS 2.2 की storage का सपोर्ट मिलता है। इससे आपकी Multi-Tasking थोड़ी फ़ास्ट हो जाएगी। और आपको कोई भी Lag या Jitter का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Also Read :  गांव में बिज़नेस करने के 5 शानदार आइडिया 

Oppo  k12x 5G Operating System

Oppo k12x 5G में आपको Color OS 14  देखने को मिलता है जो की Android 14 पर Based है। Color OS एक अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम है , जिसमे आपको बहोत सरे Features मिलते है। जो आपके Daily के रूटीन में काम आएंगे। Oppo ने वादा किया है की इस फ़ोन में आपको को 2 साल के Android updates , और 3 साल Secuirity patches का सपोर्ट मिलेगा। जिससे आपका मोबाइल ज्यादा समय के लिए अपडेटेड रहेगा।

OPPO K12x 5G launch in india
Image : oppo

Oppo  k12x 5G Camera

ओप्पो के फ़ोन्स ज्यादातर कैमरा के लिए जाने जाते है। क्यों की ओप्पो के फ़ोन्स में कैमरा की क्वालिटी बहोत ज्यादा बेहतरीन मिलती है। इसमें आपको Rear में 32MP प्राइमरी कैमरा , जो की GC32E2 सेंसर के साथ आता है। और साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है l Front Camera की बात करे तो फ्रंट में आपको 8 MP का Front Facing Camera मिलता है। जिससे आप Front कैमरा से भी अच्छी खासी Pictures निकल सकते है।

Oppo  k12x 5G Battery & Charging

बैटरी की बात करे तो इसमें आपको 5100 mAH की बैटरी मिलती है। इसके साथ आपको 45 Watt की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। और आपको चार्जर बॉक्स में ही मिलता है। जिससे आपको अलग से चार्जर खरीदना नहीं पड़ेगा। यह स्मार्टफोन आपको एक से देढ़ दिन का Battery Backup आराम से दे देगा। जिससे आपको बार बार फ़ोन को चार्ज नहीं करना पड़ेगा। और यह फ़ोन 45 Watt चार्जिंग की वजह से चार्ज भी बहोत जल्द हो जाता है।

OPPO K12x 5G launch india
Image: oppo

ओप्पो ने इस फ़ोन के बिल्ड क्वालिटी में भी कोई कमी नहीं की है। इस फ़ोन की बॉडी आपको बहोत मजबूत मिलती है। क्यों की यह फ़ोन Military-grade Durability के साथ आता है। और इसी के साथ  फ़ोन में आपको IP 54 की रेटिंग मिलती है। जिससे यह Dust and Water Resistant बन जाता है।

Oppo  k12x 5G Price in india & Variants

यह स्मार्टफोन 2 कलर वैरिएंट्स में आता है। एक है Breeze Blue और दूसरा Midnight Violet कलर , इन 2 वैरिएंट में आता है। प्राइस बात करे तो 6GB/128GB मॉडल आपको Rs.12,999 में मिलेगा। और 8GB/256GB आपको Rs.15,999 में मिलेगा। इसके साथ कंपनीने Launch Offer भी रखा है। जिसमे अगर आपके पास HDFC Bank , SBI या  Axis Bank का क्रेडिट कार्ड है तो आपको Rs.1000 का Instant Discount भी मिलेगा।

Best Buy Links >>

Flipkart Oppo 12x 5G 6GB/128GB
Oppo Official Website Oppo 12x 5G 6GB/128GB

1 thought on “oppo k12x 5G launch in india , with 6.67″ display , Priced at 12,999”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
This newly Launched Oppo k12x 5G will impress you. Check now
This newly Launched Oppo k12x 5G will impress you. Check now