ओप्पो ने गुरुवार को अपने A3x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में Military Grade Durability STD-810H का उपयोग किया गया है। इसमें 6.67″- इंच की HD+ LCD स्क्रीन लगी हुआ है। साथ ही में 1000 Nits की ब्राइटनेस और पांडा ग्लास की प्रोटेक्शन भी दी है। परफॉरमेंस के लिए फ़ोन में ओक्टा कोअर मीडियाटेक का डायमेंसिटी का प्रोसेसर है। इस फ़ोन में 5100 mAH की बैटरी के साथ 45W का Supervooc चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह फोन दो रैम और स्टोरेज कंफिगरेशन के साथ पेश किया गया है।
ओप्पो A3x 5G कीमत और उपलब्धता
ओप्पो A3x 5g भारत में 2 व्हेरिएंट्स में लॉन्च किया है। 4GB रैम + 64GB स्टोरेज व्हेरिएन्ट की कीमत 12,499 है , और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 13,499 है। यह स्मार्टफोन को 7 अगस्त से ओप्पो की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर देश भर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें >> Google ला रहा है School Time Feature | अब बच्चे रील छोड़कर करेंगे पढाई
Oppo A3x 5G स्पेसिफिकेशन्स
Form Factor: इस फ़ोन का माप 165.7 x 76.0 x 7.7 mm है। और इसका वजन 187 ग्राम है। साथ ही में यह फ़ोन स्लिम डिजाइन के साथ आता है। यह फ़ोन स्पार्कल ब्लैक , स्टारी पर्पल , और स्टारलाईट वाइट इन 4 कलर विकल्पों में उपलब्ध है।डिस्प्ले : ओप्पो A3x 5G में 6.67″- इंच का HD+ (1604 क्ष 720 Pixels) LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। जिसमे 120Hz रिफ्रेश रेट , 240Hz टाच सैंपलिंग रेट , और 1000 Nits की ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही में डबल रिइंफोर्स्ड पांडा ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है। और यह फ़ोन स्प्लैश टच टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
परफॉरमेंस : इस फ़ोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 SoC ओक्टा कोअर प्रोसेसर के साथ Mali-G57 का GPU दिया है। 4GB LPDDR4X रैम और eMMC 5.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। और यह स्मार्टफोन ColorOS 14.0.1 पर चलता है जो की Android 14 पर बेसड है।
बैटरी : ओप्पो A3x 5G में 5100 mAH बैटरी के साथ 45W का Supervooc चार्जिंग सपोर्ट दिया है। जिससे फ़ोन जल्दी चार्ज हो जायेगा।
कैमेरा : इस फ़ोन में पीछे की साइड ड्यूल कैमरा सपोर्ट दिया है। जिसमे 8MP का मेन कैमरा है और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया है।
अन्य विशेषताएं : इस फ़ोन में ड्युअल नैनो सिम , 5G , वायफाय-5 , ब्लूटूथ 5.5 , GPS , Type-c पोर्ट , और साथ ही में 3.5mm ऑडियो जैक का भी सपोर्ट मिलता है। साथ ही में फ़ोन अनलॉक के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया है।
जरूर पढ़ें >> भारत में Oppo K12X 5G का धमाकेदार आगमन: खोजें इसके बेमिसाल स्पेसिफिकेशन्स!