Motorola edge 50 Launched In India | 50 MP कैमरा , 5000 mAH के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला का धांसू फ़ोन

Motorola edge 50 Launched In India :

मोटोरोला ने गुरुवार 1 अगस्त 2024 को इंडियन मार्किट में अपना धांसू स्मार्टफोन Edge 50 को लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन आपको 3 कलर वैरिएंट्स में देखने को मिलेगा। साथ ही में आपको 1.5K कर्व्ड pOLED डिस्प्ले मिलता है। सोनी कैमरा सेंसर और वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। Motorola Edge 50 की प्राइस की बात करे तो यह फ़ोन आपको 30000 रुपये से भी काम प्राइस में मिलता है। आप इस फ़ोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart से खरीद सकते है। आइये जानते है इस फ़ोन के डिटेलेड स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

Motorola edge50 Price In India

Motorola edge 50 First Sale 

Motorola Edge 50 स्मार्टफोन को आप 8 अगस्त को फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकेंगे। इस फ़ोन को कंपनीने सिर्फ एक ही व्हेरियंट में लॉन्च किया है।

Click here to buy…!

Motorola edge 50 Price In India

Motorola Edge 50 एक ही व्हेरियंट में आता है , 8GB रैम और 256GB स्टोरेज। जिसकी लॉन्च कीमत 27,999 रुपये राखी गई है। अगर आप एक्सिस बैंक क्रेडिट से इस फ़ोन को खरीदते है तो मोटोरोला की तरफ से आपको 2000 रुपये का Instant Discount दिया जायेगा।

Motorola edge 50 Launched In India

Motorola Edge 50 Specifications

  • Military-grade durability:

    इस फ़ोन की Durability में कंपनीने कोई भी कमी नहीं छोड़ी है। इसमें आपको Military Durability मिलती है। मिलिटरी सर्टिफिकेशन “MIL-STD 810H” के साथ आने वाला एज सीरीज का पहला फ़ोन है। इससे यह Durable Smartphone बन जाता है। साथ ही में आपको IP68 की Rating मिलती है जिससे यह फ़ोन 30 मिनट तक 1.5 मीटर में रह सकता है।

Honor Magic 6 Pro Price in india , Specifications & Review

  • Colour Varients:

  • Motorola Edge 50 तीन कलर व्हेरिएंट्स  Jungle Green / Pantone peach Fuzz / Koala Grey के साथ आता है।
  • Sleek Design:

    यह फ़ोन ग्लास फ्रंट , एलुमिनियम फ्रेम , प्लास्टिक बैक , सिलिकॉन पॉलीमर (eco leather) बैक , स्टाइलिश और स्लीक डिज़ाइन के साथ आता है।

  • Battery:

    Motorola edge 50 में 50000 mAH बैटरी है। हो 68W Turbo-Power चार्जिंग के साथ मिलती है। इसके साथ motorala ने 15W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है।

  • Powerful performance:
    इस फ़ोन में Snapdragon 7 Gen 1 SoC Accelerated Editin चिपसेट का इस्तेमाल किया है। यह प्रोसेसर 4NM की प्रोसेस पर काम करता है। साथ ही में आपको इसमें 5G और WIFI-6E का सपोर्ट मिलता है। High Performance के समय फ़ोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 4516mm के Cooling Chamber का इस्तेमाल किया है। जिससे फ़ोन का Temperature नियंत्रण में रहेगा।
  • Impressive camera system:

    मोटोरोला एज 50 में 50MP का Sony-Lytia 700C सेंसर के साथ प्राइमरी कैमरा है। 13MP का अल्ट्रा-वाइड , और 10MP का 3x टेलीफोटो कैमरा सेटअप मिलता है। साथ ही में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मोटोरोला की Advanced Camera Technology की वजह से यह फ़ोन फोटोज और वीडिओज़ निकलन सकता है।

  • Display:

    इस फ़ोन में 6.67″-inch pOLED 1.5k कर्व्ड डिस्प्ले लगी हुई है। साथ ही में यह डिस्प्ले 120 Hz की रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है। इसमें 1900 Nits की Peak brightness और कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी है।

oppo k12x 5G launch in india , with 6.67″ display , Priced at 12,999

  • Operating System:

    यह फ़ोन Hello UI के साथ आता है जो की Android 14 पर चलता है। मोटोरोला ने वादा किया है की इस फ़ोन को 2 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल के सिक्युरिटी पैचेस का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही में डॉल्बी एटमॉस , हाय-रेस ऑडिओ और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

  • Varients: 

    मोटोरोला एज 50 सिर्फ एक ही व्हेरिएन्ट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

Motorola edge 50 Launched In India

Is the Motorola Edge 50 Right to buy?

अगर आप एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में है जो आपको balanced Performance दे। अगर आपको एक अच्छी डिस्प्ले के साथ अच्छी Duribility चाहिए। फ़ोन में और भी कई सारी चीजे है जो इस फ़ोन को खास बनती है। अगर आपकी Priority डिस्प्ले , बैटरी , ड्यूरेबिलिटी या कैमरा है। तो आप इस फ़ोन को खरीदने का विचार कर सकते है।

Iron man Tony stark returned in Marvel as Doctor Dooms…read more!!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top