क्या फिर से भौकाल मचाने आ रहे है मुन्ना भैया ? | mirzapur season 3 bonus episode release date and time

Mirzapur Season 3 Bonus Episode Release Date and Time :

Mirzapur Season 3 Bonus Episode Release Date and Time

मिर्ज़ापुर सीरीज अपने एक्शन और स्टोरीलाइन के लिए जानी जाती है। इस सीरीज ने अपने धमाकेदार प्लॉट और खतरनाक एक्शन की वजह से फँस के दिलों जगह बना रखी है। हालही में रिलीज हुए मिर्ज़ापुर सीजन 3 को दर्शकों ने बहोत पसंद किया और एन्जॉय भी किया। इसको देखते हुए ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो ने फँस के लिए एक खुशखबरी लाई है।


प्राइम विडिओ ने अपने फँस के लिए एक बोनस वीडियो रिलीज़ करने का फैसला किया है। गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अली फज़ल ने आज इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर किया। जिसमे उन्होंने फँस के पसंदीदा कॅरेक्टर की वापसी के संकेत दिए है। क्या मुन्ना भैया इस बोनस एपिसोड में दिखाई देंगे ? सारे संकेत तो इसी और इशारा कर रहे है। तो आइये जानते है की आखिर गुड्डू पंडित ( aka Ali Fazal ) ने क्या कहा ?

प्राइम व्हिडिओ इस महीने के अंत में मिर्ज़ापुर सीजन 3 का बोनस एपिसोड रिलीज करने वाला है। अली फज़ल ने सीजन 3 के डिलीट किये गए सीन्स के रिलीज होने की खुशखबरी अपने फँस को दी है। साथ ही में अली फज़ल ने यह भी बताया की एक मृत कॅरेक्टर वापस आनेवाला है। जो की उनके हाथों मारा गया था। इस एपिसोड में उन रहस्यों का खुलासा होगा , जिनको सीजन 3 में नहीं दिखाया गया था। इस एपिसोड की वजह से मिर्ज़ापुर की कहानी और भी दिलचस्प होने वाली है।


क्या देखने को मिल सकता है ?

इस बोनस एपिसोड में उन घटनाओ और रहस्यों को दिखाया जायेगा , जिन्हे मुख्य एपिसोड में नहीं दिखाया गया। हमें इस सीरीज के कई राज खुलते हुए देखने को मिल सकते है। जिससे हमें इस कहानी को गहराई से जानने का अवसर मिएगा।

मिर्ज़ापुर की खासियत उसकी अनएक्सपेक्टेड स्टोरीलाइन और खतरनाक एक्शन है। इस एपिसोड में शायद हमें यही एक्शन और स्टोरीलाइन देखने को मिल सकता है।

Robert Downey Jr. as Doctor Doom: First Look Revealed!

जल्द ही देखने को मिलेगा बोनस एपिसोड

Mirzapur Season 3 Bonus Episode Release Date and Time

इंस्टाग्राम पर , प्राइम व्हिडिओ ने एक व्हिडिओ रिलीज किया है। जिसमे हमें अली फज़ल दिखाई दे रहे है। गुड्डू कहते है की वो अभी प्राइम वीडियो की ऑफिस से वापस आये है। जहाँ उन्हें मिर्ज़ापुर सीजन 3 के डिलेटेड सीन्स को पाने के लिए कुछ लोगों को पीटना पड़ा। गुड्डू पंडित ने इस एपिसोड पर नजर रखने के संकेत दिए है। इसमें मृत कॅरेक्टर को दिखाया जायेगा। जिसको उन्होंने मारा था। क्या सच में मुन्ना भैया वापस आने वाले है ? ऐसा फँस तर्क लगा रहे है। लेकिन इसका खुलासा तो एपिसोड देखने के बाद ही होगा।

कैसे देखे बोनस एपिसोड ?

सीजन 3 का बोनस एपिसोड आपको प्राइम व्हिडिओ पर देखने को मिलेगा। लेकिन आपके पास अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। तभी आप इस बोनस एपिसोड का मजा उठा पाएंगे।

जरूर पढ़े >>

रक्षा बंधन के लिए 5 शानदार गिफ्ट्स जो बनाएं त्योहार खास | Top 5 Raksha Bandhan Gifts 2024

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top