Kapde ka Business Kaise Kare in Hindi | शुरू करे सपनों का कपड़ो का बिज़नेस: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

kapde ka business kaise kare

हर वो व्यक्ति जो कपड़ों का बिज़नेस शुरू करना चाहता है। उसके मन में यही सवाल आता है की kapde ka business kaise kare ? लेकिन बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको कुछ बातें जाननी होती है। जैसे की कपडे के बिज़नेस में लागत वाली लागत , कपडे कहा से लाये , क़ानूनी दस्तावेज , इत्यादि चीजों के बारे में जानकारी होना जरुरी है। इस आर्टिकल हमने कपडे का बिज़नेस करने के लिए जो भी आवश्यक चीजें है उसके बारे में बताया है। जिसकी वजह से आपका कपडे का बिज़नेस करने का निर्णय और भी दृढ़ हो जायेगा।

kapde ka business kaise kare ?

भारत में kapde ka business बहोत तेज़ी से बढ़ रहा है। क्योंकि भारत में अभी टेक्सटाइल मार्किट की कीमत लगभग 240 billion USD है। और यह 2030 तक 450 Billion USD तक बढ़ने का अनुमान है। इंसान जिस तरह खाने पिने के बिना रह नहीं सकता। वैसे ही इंसान बिना कपड़ों के नहीं रह सकता। इसी वजह से यह बिज़नेस कभी बंद नहीं होने वाला। इसीलिए आप कपडे का बिज़नेस शुरू करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। तो आइये जानते है kapde ka business kaise kare ?

कपडे के बिज़नेस के प्रकार

कपडे के विभिन्न प्रकार के बिज़नेस होते है। उसी हिसाब आपको अपने ग्राहक चुनने होंगे। जिससे यह निश्चित होगा की आप कौन से ग्राहकों को कपडे बेचना चाहते हो। हमने निचे कपडे के बिज़नेस प्रकार बताये है। जिससे आपको अंदाजा लग जायेगा की आपको कौन से कपड़ो का बिज़नेस करना है।

  1. जीन्स
  2. शर्ट्स / टी शर्ट
  3. रेडीमेड कपडे
  4. बच्चों के कपडे
  5. अंडरगार्मेंट्स
  6. ब्रांडेड कपडे
  7. कपड़ों की सिलाई
  8. शादी के कपडे
  9. साडी सेंटर
  10. फशीनेबल कपडे

कपडे का बिज़नेस शुरू करने के स्टेप्स

अगर आपको अपना बिज़नेस सही तरीके से शुरू करना है। तो आपको इन 5 स्टेप्स को जानना जरुरी है।

1.अपने कपड़ो की शॉप के लिए अच्छी जगह चुने

आपके अपने बिज़नेस के लिए ज्यादा भीड़ वाली जगह चुननी होगी। और साथ ही में यह भी जानना होगा की , उस एरिया में आपके बिज़नेस से सम्बंधित कितनी दुकाने और है। वह किस प्रकार के कपडे बेचते है , उनकी बिज़नेस चलने की रणनीति क्या है इसके बारे में भी ध्यान रखना होगा। क्योंकि अगर बिज़नेस कॉम्पिटिटर ज्यादा होंगे तो आपको फायदा होने की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है।

2.अपने ग्राहकों की पहचान करे

आपको अपने ग्राहकों को निश्चित करना होगा। आप जिन ग्राहकों को कपडे बेचना चाहते है , वो किस तरह के कपडे खरीदना चाहते है यह सुनिश्चित करना होगा। क्या वह महंगे और ब्रांडेड कपडे खरीदना चाहते या फिर सस्ते कपडे खरीदना चाहते है।

3.लागत और मुनाफा

आप कपड़ों का बिज़नेस 25 से 50 हजार रुपये की कम से कम लागत में शुरू कर सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। और अगर आप बड़े स्तर पर बिज़नेस शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे भी है। तो आप 5 से 10 लाख रूपये इन्वेस्ट करके बिज़नेस शुरू कर सकते है। लेकिन शुरू में इतने पैसे इन्वेस्ट करना घातक साबित हो सकता है।

अगर आप इस बिज़नेस में नए है , तो आपको कम से कम लागत में बिज़नेस शुरू करना चाहिए। क्योंकि एक बार आपका बिज़नेस चल पड़ा तो आप उसे बड़े व्यापार में भी बदल सकते है। और छोटे बिज़नेस में नुकसान होने की संभावना कम होती है। क्योंकि अगर आपका बिज़नेस किसी कारण नहीं चला तो आपको ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। इसीलिए अगर आप इस बिज़नेस को पहली बार शुरू कर रहे है तो कम इन्वेस्टमेंट में शुरू करे।

इस बिज़नेस में आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते है बशर्ते आपको बेचना आना चाहिए।  साथ ही में आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आप अपने बिज़नेस से कितना प्रॉफिट बना सकते है।

गांव में बिज़नेस करने के 5 शानदार आइडिया

4.क़ानूनी आवश्यकताएं

kapde ka business क़ानूनी रूप से  शुरू बहोत ही महत्वपूर्ण है। इसमें आपको अलग अलग परमिट्स और लाइसेंस लेना जरुरी होता है। इसके बिना आप बिज़नेस शुरू करने से आपको कई क़ानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए आपके पास निचे दिए गए लाइसेंस और परमिट्स होना आवश्यक है।

  1.  GST रजिस्ट्रेशन
  2. Business रजिस्ट्रेशन
  3. नगर निगम बिज़नेस लाइसेंस
  4. बिज़नेस इन्शुरन्स

5.अपने कॉम्पिटिटर के बारे में जाने

आपको अपना बिज़नेस को सफल बनाने के लिए अपने कॉम्पिटिटर को जानना बहोत जरुरी है। आपको यह जानना होगा की वह किस प्रकार के कपडे बेचते है , किस कीमत पर बेचते है , कपड़ों की क्वालिटी कैसी है , इत्यादि। जिससे आपको कपड़ों की कीमत , वहारायटी , कपड़ों की क्वालिटी तय करने में आसानी होगी। आपको अपने कॉम्पिटिटर से कम दाम में अच्छी क्वालिटी के कपडे ग्राहकों को बेचना है। इसीलिए अपने कॉम्पिटिटर को जानना बेहद जरुरी है।

आपको उन लोगों से सलाह लेनी होगी जो इस क्षेत्र में बहोत समय से है। लेकिन आपको दूसरे क्षेत्र के लोगों से सलाह लेनी होगी। क्योंकि जो लोग आपके नजदीकी एरिया में होंगे वो आपको कभी भी सही सलाह नहीं देंगे।         g

कपडे कहाँ से ख़रीदे

सब चीजे करने के बाद यह प्रश्न आता है की कपडे कहाँ से ख़रीदे ? आपको ऐसे कपड़ो के मार्किट के बारे में पता करना होगा जहाँ आपको कम कीमत में अच्छी क्वालिटी के कपडे मिल सके। ज्यादा वहारायटी के कपडे मिल सके। आप दिल्ली के गाँधी बाजार या फिर सूरत से भी कपडे खरीद कर ला सकते है। इन बाजारों में आपको सस्ते और अच्छी क्वालिटी के कपडे मिल जायेंगे। सस्ती कीमत में कपडे खरीदकर आप यह कपडे ज्यादा कीमत में बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

दुकान की सजावट कैसे करे ?

इस बिज़नेस में आपको अपनी शॉप की सजावट में खास ध्यान देना होगा। आपको दुकान की सजावट ऐसे करनी होगी की ग्राहक आपकी दुकान में आने के लिए आकर्षित हो जाये। आपको अपनी दुकान के सामने ट्रेंडिंग कपड़ों को लगाना होगा। जिससे ग्राहक दूर से ही आकर्षित हो जाये और आपकी शॉप की तरफ खींचा चला आये। शॉप के अंदर आपको साफ सुथरा पैन रखना होगा। जिससे ग्राहक का एक्सपीरियंस ख़राब न हो।

पर्याप्त कपड़ों का स्टॉक

आपको अपने ग्राहकों की पसंद के कपड़ों का स्टॉक रखना होगा। आपको ग्राहकों की पसंद – ना पसंद कपड़ों की जानकारी होना आवश्यक है। इसीलिए आपको उन सभी प्रकार के कपड़ों का स्टॉक रखना होगा , जीन के लिए आपकी शॉप में आते है। आपको इसका ध्यान रखना है की किस कपडे का स्टॉक खत्म हो होने वाला है। ताकि आप समय पर स्टॉक भर सके। आपको अपने ग्राहकों की डिमांड के अनुसार स्टॉक को भरना होगा।

ग्राहकों की सवालों और समस्याओं का समाधान करना जरुरी है। उनसे फीडबैक आवश्य ले। ताकि अगर आपके बिज़नेस में कोई कमी होगी तो उसे सूधार सके।

पंतप्रधान मुद्रा लोन योजना के तहत मिलेगा 20 लाख रूपए तक का लोन

डिस्काउंट और सेल ऑफर्स

शुरुवात में आपको अपने शॉप का प्रमोशन करना होगा। शॉप शुरू करने की खबर रिश्तेदारों , दोस्त या जानकारों को बताना होगा की आपने कपड़ों की शॉप शुरू की है। और उनको यह भी बताना होगा की उनको आपकी दुकान पर क्यों आना चाहिए। सेल और डिस्काउंट्स देकर आप नए ग्राहकों को अपनी शॉप की तरफ आकर्षित कर सकते है। लोगों को डिस्काउंट्स मिलने से वह अपने दोस्त , रिश्तेदारों को आपकी शॉप की बारे में बताएँगे। जिसकी वजह आपके शॉप की माउथ पब्लिसिटी हो जाएगी।

कपडे के बिज़नेस के लिए टिप्स

  1. शॉप को शुरू और बंद करने के लिए सही समय चुने। कपड़ों के बिज़नेस के लिए छुटियों का समय बहोत सही होता है। क्योंकि इसी समय में ज्यादातर लोग खरीददारी के लिए बहार निकलते है।
  2.  शुरू में ज्यादा कपडे खरीदना सही नहीं होगा। पहले आपको अपने ग्राहकों की पसंद की बारे में जानना होगा। की वह किस तरह के कपडे खरीदना पसंद करते है।
  3. बिज़नेस शुरू करने से पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस प्रकार के कपडे बेचने वाले है। जैसे की बच्चों के कपडे , जीन्स या फिर शर्ट्स।
  4. दुकान की सजावट पर ध्यान देना जरुरी है। क्योंकि ज्यादातर ग्राहक इसीसे आकर्षित होते है।
  5. ग्राहकों को आदर और प्यार से बात करे। ताकि वह फिर से आने के लिए मजबूर हो जाये।

आशा करते है की हमारे इस आर्टिकल की मदद से आपको सही निर्णय लेने में आसानी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top