Honor Magic 6 Pro Price in india , Specifications & Review

Honor magic 6 Pro Price in india :

Honor यह एक chinese ब्रांड है। कुछ साल पहले Honor को भारत में ban किया गया था। लेकिन कुछ समय पहले Honor ने भारत में फिर से कमबैक किया है। और फिर से Honor भारतीय उपभोक्ताओं में अपनी पहले जैसी क्रेज़ बनाने की कोशिश कर रहा है। इसी के चलते Honor अपना एक नया स्मार्टफोन indian Market में लॉन्च करने जा रहा है। तो आइये जानते है। Honor Magic 6 pro launch date india के बारे में।

आखिर क्या खास है इस फ़ोन। जानते है पूरी specifications के साथ। अगर आप भी इस फ़ोन का इंतजार कर रहे है। तो आपको बतादे की Honor जल्द ही अपने नए Smartphone को लॉन्च करने की तयारी कर रहा है। तो आइये जानते है की आखिर क्या खास Features है इस फ़ोन में।

Honor Magic 6 Pro Specifications

Specifications Details
Display 6.8″ inch FHD+ LTPO OLED
Curved Display
120 Hz Refresh Rate
5000 nits peak brightness
Processor Snapdragon 8 Gen 3
upto 3.4 GHz
Octa core
Ram upto 12GB LPDDR5X
Storage Upto 512GB UFS 4.1
Operating System Magic OS 8 Based on android 14
Rear Camera 50MP+50MP+108MP
Front Camera 50MP
Fingerprint Sensor in-Display fingerprint scanner
Battery 5600 mAH
80W Wired Charging
66W wireless charging
Honor magic 6 pro price in india Rs.69,999 Expected
Best Buy link Click here

Honor Magic 6 Pro Display

 

Honor Magic 6 Pro price in india
image : tec store

इस फ़ोन में आपको बहोत ही मजेदार डिस्प्ले मिलती है। इसमें आपको 6.8″ इंच की OLED डिस्प्ले मिलती है। जिसका Resolution 1264×2800 pixels जो की FHD+ डिस्प्ले है। यह एक 3D Curved डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले में आपको 120Hz का Refresh Rate मिलता है। जिसकी वजह से आपको फ़ोन इस्तेमाल करते समय बहोत मजा आएगा।

Honor Magic 6 Pro Performance

Honor Magic 6 Pro price in india
image : GSMarena

इस फ़ोन का परफॉरमेंस आपको बहोत ही तगड़ा देखने को मिलेगा। क्योंकि इसमें लगा है Snapdragon 8 Gen 3 जो की 3.4 GHz पर clocked है। यह snapdragon की तरफ से आनेवाला Flagship Chipset है। जिसकी वजह से आपके Experience में चार चाँद लग जाते है। क्योंकि आप इस फ़ोन में कोई भी टास्क करलो , high Graphics वाले गेम्स खेलो , यह फ़ोन आपको परफॉरमेंस के मामले में किसी भी शिकायत का मौका नहीं देगा।

Honor Magic 6 Pro Ram and storage

Honor Magic 6 Pro price in india
image : tech radar

Ram & storage की बात करे तो इसमें आपको LPDDR5X Ram और UFS 4.1 Storage का सपोर्ट मिलता है। जिसकी वजह से आपकी Multi-Tasking बहोत स्मूथ हो जाएगी। आपको कोई भी lag या Jitter देखने को नहीं मिलेगा। आप इस फ़ोन में App ओपनिंग और क्लोजिंग स्पीड बहोत फास्ट देखने मिलेगा।

Honor Magic 6 Pro Operating System

Honor Magic 6 Pro price in india
image ; GSMarena

इस फ़ोन में आपको Honor का खुद का UI यानि Magic OS 8 मिलता है। जो android 14 पर based है। Magis OS में आपको बहोत सरे Customization के options मिल जायेंगे। जो आपके डेली लाइफ में आपके बहोत काम आएंगे। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करते समय आपका Experience ख़राब नहीं होगा।

यह भी पढ़ें >> shine और bajaj pulsar को पछाड़ने आ रही है। जाने क्या है खास ?

Honor Magic 6 Pro Camera

Honor अपने Camera Performance के लिए जाना जाता है। इस फ़ोन में आपको Flagship level का कैमरा सेटअप मिलता है। आपको रियर में 50MP+50MP+108MP का कैमरा सेटअप मिलता है। जो आपके Photography Experience को next Level पर लेके जाता है। आपको Front में भी 50MP का Front Facing कैमरा मिलता है। जो आपको बेहतरीन Selfies निकालके देगा।

Honor Magic 6 Pro Sensors

Honor Magic 6 Pro price in india
image GSMarena

इस फ़ोन आपको लगभग सारे सेंसर्स मिल जाते है। जैसे की Proximity sensor , Ambient light sensor , Gyroscope , Magnetometer , Compass यह सरे सेंसर्स मिल जाते है। साथ ही में आपको Screen Unlock के लिए In-Display Fingerprint scanner दिया गया है। जिसकी मदत से आप अपने स्क्रीन को इंस्टेंट अनलॉक कर सकते है। और आपकी Phone Secuirity बढ़ाने में भी मदद करेगा।

Honor Magic 6 Pro Battery

Honor Magic 6 Pro price in india
image : android

हॉनर ने इस फ़ोन में बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया है। इस फ़ोन में आपको 5600mAH की बैटरी मिलती है। जो आपका एक से डेढ़ दिन आराम से चलेगी। अगर आप Continuos Games खेलते है तो शायद आपको बैटरी बैकअप थोड़ा काम देखने को मिल सकता है। साथ ही में कंपनी ने 80 watt वायरड चार्जिंग और 66 watt वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है। जिससे आपका फ़ोन सिर्फ 30 मिनट्स में फुल चार्ज हो जायेगा। इससे आपका फ़ोन लम्बे समय तक चलेगा।

Honor Magic 6 Pro Launch Date in india

honor magic 6 pro वैसे तो इंटरनेशनल मार्किट में बहोत पहले ही लॉन्च हो चूका है। लेकिन भारतीय फँस इस फ़ोन के लिए बहोत Excited है। लेकिन अब इंतज़ार ख़तम होने वाला है। क्यों की बताया जा रहा है की यह फ़ोन 2 अगस्त को India में लॉन्च होने वाला है। आप जल्द ही इस फ़ोन को Amazon की website से खरीद पाएंगे।

हमारे इस पेज पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद्। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये। ताकि उन्हें भी इस फ़ोन के बारे में पता चल सके। ऐसेही मजेदार Content के लिए हमारे वेबसाइट के होम पेज https://kiptracking.com पर जरूर विजिट करे। Honor magic 6 pro price in india की बता करे तो Rs.69,999 की expected प्राइस के साथ यह स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है।   g

आपको पसंद आएगा :
 Top 5 raksha bandhan gifts 2024

फ्री सिलाई मशीन योजना | Free Silai machine yojana 2024 apply online

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top