Google ला रहा है School Time Feature | अब बच्चे रील छोड़कर करेंगे पढाई

गूगल ने एक नया उपयोगी फिटबिट “School Time Feature” रोल आउट किया है। यह फीचर बच्चों को स्कुल के समय पढाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मदत करता है।

school time feature
image: Google

What is School Time Feature ?

  • गूगल ने इस फीचर को चुनिंदा एंड्राइड डिव्हायसेस , टेबलेट और कुछ सैमसंग घड़ियों के लिए ही रोलआउट किया है।
  • स्कुल के समय में बच्चों का ध्यान भटकाने वाली चीजों को सिमित करने के लिए यह फीचर लाया गया है।
  • पेरेंट्स अपने बच्चों के स्कुल समय के दौरान फॅमिली लिंक ऐप के द्वारा Accesibility को कण्ट्रोल कर सकते है।
  • स्क्रीन टाइम को मॉनिटर और शेड्यूल कर सकते है।
  • गूगल 18 साल से कम उम्र के सभी उजर्स के लिए अतिरिक्त फीचर “Secuirity Settings” शुरू करने वाला है। जिससे इन उम्र के उजर्स को थोड़ी मानसिक शांति मिलने में मदद होगी।
  • गूगल ने हाल ही में 18 साल से कम उम्र के उजर्स के लिए Gemini इस्तेमाल के लिए उपलब्ध किया है।

माता पिता हमेशा इस चिंता में रहते है की उनके बच्चे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किस तरह करते है। इसीलिए गूगल ने एंड्राइड डिव्हायसेस के लिए “School Time” नमक सेटिंग शुरू की है। ताकि माता-पिता अपने बच्चे और अपने फ़ोन के बारे में निश्चित रह सके। इस फीचर का मुख्य उद्देश बच्चे अपने स्कुल के समय दौरान सोशल मीडिया रील्स से दूर रह सके , और अपनी पढाई पर ध्यान केंद्रित कर सके।

अभी के लिए यह फीचर सिर्फ Fitbit Ace LTE को शुरू किया है। अगले साल इस फीचर को एंड्राइड के कुछ सिलेक्टेड फ़ोन्स , टैबलेट्स और सैमसंग वॉच के लिए शुरू किया जायेगा।

पैरेंट्स इस फीचर के शुरू और बंद होने का समय निश्चित कर सकते है। इसके साथ यह फीचर कौनसे दिन शुरू रहेगा यह भी निश्चित कर सकते है। फॅमिली लिंक पैरेंटल ऐप के जरिये , माता – पिता स्कुल टाइम के समय कौन कौन से ऐप्स एक्सेस होने चाहिए यह सेट कर सकते है। इस फीचर को स्कुल समय के बाहर भी शुरू किया जा सकता है। जिससे बच्चों का पढाई पर फोकस बना रहे।

school time feature

पैरेंट्स Contacts की एक लिस्ट सेट कर सकते है। जिन्हे आपका बच्चा स्कूल टाइम सक्षम होने पर फ़ोन कर सकता है। जब स्कूल से वापस आने का समय शुरू होता है। माता – पिता और बच्चे जल्द ही अपने Google Accounts को जोड़ पाएंगे ताकि पैरेंट्स बच्चों की एक्टिविटी पर ध्यान दे सके।

सभी 18 साल से कम उम्र वाले उजर्स के लिए यह सेटिंग इनेबल की जाएगी। इसका मतलब है की अब सेफ्टी सर्च शुरू होगी और यूट्यूब पर ऑटो प्ले बंद हो जायेगा।

इसके आलावा Youtube भी एक नए फीचर पर काम कर रहा है। जिसकी मदद से माता – पिता अपने बच्चों की Youtube गतिविधियों पर नजर रख पाएंगे। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए माता पिता को अपना अकाउंट बच्चों के Youtube अकाउंट के साथ लिंक करना होगा। इसे Youtube द्वारा जल्द ही रोल आउट किया जा सकता है।

जरूर पढ़ें ⇒

Motorola edge 50 Launched In India | 50 MP कैमरा , 5000 mAH के साथ लॉन्च हुआ मोटोरोला का धांसू फ़ोन

लैपटॉप की सुरक्षा के लिए ओरिजिनल चार्जर क्यों चुनें? जानिए!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top