Gav me kaunsa Business kare यह सवाल गांव के लोगों के मन में आता है। कुछ साल पहले नौकरी करने वाले व्यक्ति को सफल इंसान माना जाता था। लेकिन नौकरी के मायने अब बदल चुके है। हर किसी को अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है। इसीलिए आज हर दूसरा व्यक्ति नौकरी के पीछे नहीं भागना चाहता। बल्कि अपना खुद का बिज़नेस करना चाहता है। आप बिज़नेस शहर में रहकर ही नहीं , बल्कि गांव में रहकर भी कर सकते है।
भारत में लगभग 70% लोग गावों में रहते है। शहर की तुलना में , गांव में बिज़नेस के लिए कॉम्पिटिशन कम होता है। और गांव में संसाधन भी सस्ते होते है। जिससे आपके लिए गांव में बिज़नेस शुरू करना आसान हो जायेगा। लेकिन gav me konsa business kare ? यह सवाल आपके मन में भी आ रहा होगा। आपके इसी सवाल का जवाब देने का प्रयास हमने इस आर्टिकल में देने का प्रयत्न किया है। जिससे आपको सही बिज़नेस चुनने में आसानी होगी।
गांव में बिज़नेस शुरू क्यों करना चाहिए ?
- गांव में ज्यादा तर युवा नौकरी करने के लिए आकर्षित होते है। इसीलिए गांव में बिज़नेस करने के लिए कम्पटीशन कम होता है।
- आप आत्मनिर्भर बन जाते है।
- कम से कम लगत में अच्छा बिज़नेस सेटअप बना सकते है।
- आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
- आप गांव के युवाओं के लिए रोजगार निर्माण कर सकते है।
- आपके जीवन शैली में सुधार आता है।
Gav me kaunsa Business kare | Village Business Ideas
1.कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)
आजकल की डिजिटल दुनिया में सबकुछ ऑनलाइन हो चूका है। किसी कॉलेज का एप्लीकेशन फॉर्म , सरकारी योजना , बैंक कहते से पैसे निकलना , नौकरी का एप्लीकेशन फॉर्म , इत्यादि जैसे कई सारे काम ऑनलाइन किये जाते है। इसीलिए अपने गांव में CSC सेंटर खोलकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। अगर आप 10वी या 12वी पास है तो भी आप यह बिज़नेस कर सकते है। लेकिन आपको TEC सर्टिफिकेट लेना होगा। जो आप सिर्फ 1480 रुपये में बनवा सकते है। इस बिज़नेस के लिए क्या योग्यता होती है और क्या – क्या दस्तावेज लगते है। इसके बारे में हमने निचे बताया है।
CSC सेंटर खोलने के आवश्यक साधन
- अच्छी स्पेसिफिकेशन्स वाला लैपटॉप या कंप्यूटर
- अच्छी स्पीड से चलने वाली इंटरनेट कनेक्टिविटी।
- दस्तावेजों के प्रिंट निकालने के लिए प्रिंटर
- फोटो के लिए वेबकैम की जरुरत होती है।
- बिजली काटने पर काम के लिए बैकअप पावर यानि UPS.
CSC सेंटर खोलने के लिए योग्यता
- कम से कम 10 वी पास होना चाहिए।
- कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
- Telecentre Entrepreneur Course (TEC) प्रमाणपत्र होना चाहिए।
2. कपड़ों का बिज़नेस
हर इंसान के लिए कपड़ा प्राथमिक आवश्यकताओं में से एक है। कोई भी व्यक्ति बिना कपड़ों के नहीं रह सकता। लोग कपड़ों के लिए बहोत पैसे खर्च करते है। और कपड़ों का बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड हमेशा रहती है। गांव के ज्यादा तर लोग कपडे खरीदने के लिए शहर में जाते है। ऐसे में आप अपने गांव में कपड़ों का बिज़नेस शुरू कर सकते है। आप इस बिज़नेस से तगड़ी कमाई कर सकते है।
कपड़ों के बिज़नेस के प्रकार
- जीन्स शॉप
- शर्ट्स शॉप
- साड़ी सेंटर
- अंडरगार्मेंट्स shop
- कुरता shop
- रेडीमेड कपड़ों की शॉप
- पुरुषों के कपड़ों की शॉप
- होलसेल कपड़ों की शॉप
- बच्चों के कपड़ों की शॉप
- शादी के कपड़ों की शॉप
- रेडीमेड गारमेंट्स shop
- फॅशनबले कपड़ों की शॉप
- ब्रांडेड कपड़ों की शॉप
- कपडे सिलाई की शॉप
- कपडे इस्त्री की शॉप
कपड़ों के बिज़नेस के लिए लगत
अगर आप छोटेसे गांव या कसबे में रहते है। आपका गांव शहर से ज्यादा दुरी पर है। और आपके गांव की जनसंख्या भी ज्यादा है। तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपये तक की कम से कम लागत में इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
अगर आप शहरी इलाके में रहते है , और वहा की मार्किट भी बड़ी है। तो आपको कम से कम 2 से 5 लाख रुपये इन्वेस्ट करना पड़ेगा। क्योंकि आप शहरी इलाके में एक ही वहारायटी के कपड़ों से ज्यादा मुनाफा नहीं कमा पाएंगे। आपको कपड़ों की अलग अलग वहारायटी के कपडे रखने पड़ेंगी। जिससे कोई भी ग्राहक आप की दुकान से खाली हाथ न जाये। जिससे आपका बिज़नेस भी अच्छा चलेगा।
3. मोबाइल रिपेयर शॉप का बिज़नेस
आजकल हर इंसान के पास मोबाइल तो होता ही है। बच्चों से लेकर बुड्ढों तक को मोबाइल मोबाइल की आदत लग चुकी है। यही वजह है की सोशल मिडिया पर हर दिन 100 मिलियन से ज्यादा लोग एक्टिव होते है। अब इतने सरे लोग मोबाइल इस्तेमाल कर रहे है। मोबाइल तो एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। इसीलिए उसमे कभी न कभी खराबी आएगी ही। तो ऐसे में अगर मोबाइल में थोड़ी सी भी खराबी आती है तो 500 से 1000 रुपये तक रिपेयर चार्ज देना पड़ता है। तो आप इसीसे अंदाजा लगा सकते है , की इस बिज़नेस में आप कितना पैसा छाप सकते है।
अगर आपको मोबाइल रिपेयर करना नहीं आता है। तो कही से भी एक अच्छा मोबाइल रिपेयरिंग कोर्स कर सकते है। या फिर अगर आपके पास कोर्स के लिए पैसे नहीं है , तो आप फ्री में यूट्यूब से भी सकते है।
मोबाइल रिपेयर शॉप के लिए लागत
इस बिज़नेस को आप चाहे तो अपने घर से भी 1 लाख रूपए की कम से कम लागत में शुरू कर सकते है। लेकिन इस अगर आपको अच्छा खासा पैसा कामना है तो आपको भीड़ वाली जगह पर मोबाइल रिपेयर शॉप डालनी पड़ेगी। अगर आप की शॉप भीड़ वाली जगह पर होगी , तो शॉप ज्यादा लोगों के नजर में आएगी। और आपका बिज़नेस बढ़ने में मदत होगी। शॉप के लिए आपको कम से कम 2 से 5 लाख रूपए इन्वेस्ट करने पड़ेंगे।
मोबाइल रिपेयर शॉप के लिए साधन
- शॉप ( किराये / लीज पर )
- फर्नीचर
- स्पेअर पार्ट्स
- रिपेयरिंग टूल्स
- बिज़नेस प्रमोशन ( शुरुवात में )
- कंप्यूटर
4. ज्यूस सेंटर का बिज़नेस
आजकल लोग अपनी हेल्थ का ध्यान ज्यादा रखने लगे है। जैसे की वह कोल्ड ड्रिंक की जगह फलों का जूस पीना पसंद करते है। क्योंकि फलों का ज्यूस शरीर के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है और पिने के लिए भी स्वादिष्ट होता है। ऐसे में आप यह बिज़नेस शुरू करके तगड़े पैसे कमा सकते है।
इस बिज़नेस को करने के लिए आपका पढ़ा लिखा होना जरुरी नहीं है। लेकिन आपको अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा देनी होगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपकी और आकर्षित हो जायेंगे।
ज्यूस सेंटर के लिए लागत
यह बिज़नेस कोई भी व्यक्ति कम से कम लागत में कर सकता है। आपको यह बिज़नेस शुरू करने के लिए 30 से 50 हजार रुपये की लागत की आवश्यकता है। जिससे आप ज्यूस सेंटर के लिए लगाने वाले साधनों को खरीद सके।
ज्यूस सेंटर के लिए साधन
- ज्यूस बनाने के लिए ज्यूसर
- ज्यूस देने के लिए ग्लास
- ग्राहकों को बैठने के लिए कुर्सी
- ग्राहकों के लिए ज्यूस का ग्लास रखने के लिए टेबल
- ज्यूसर के लिए बिजली और अगर पावर काट होता है तो इन्वर्टर
- फल रखने के लिए फ्रिज ( ऑप्शनल )
Free Silai Machine Yojana 2024: महिलाओं के लिए शानदार अवसर | जानें कैसे प्राप्त करें !
शहद का बिज़नेस
शहद का बिज़नेस करने के लिए आपके पास 2 विकल्प है।
- आप किसानो से शहद खरीद सकते है। और उसे पैक करके अपनी ब्रांडिंग के साथ मार्किट में बेच सकते है।
- अगर आप किसानो से शहद नहीं खरीदना चाहते। तो आप खुद मधुमखियों की खेती करके शहद तैयार कर सकते है। और उसे अपनी ब्रांडिंग के साथ मार्किट में बेच सकते है
शहद बनाने वाली मधुमखी की प्रजातियां
- एपिस डोरसाटा ( रॉक बी )
- एपिस लॅबोरिओसा ( हिमालयन स्पीसीज )
- एपिस मेलीफेरा
- एपिस फ़्लोरिया
- एपिस सिरेना इंडिका
शहद के बिज़नेस के लिए लागत
अगर आपको शहद का बिज़नेस शुरू करना है। तो आपको शुरुवात में 10 मधुमखियों की पेटियां खरीदनी पड़ेगी। इसके लिए आपको कम से कम 35 से 50 हजार रुपये तक लागत की आवश्यकता होगी। हर साल मधुमखियों की संख्या बढ़ती जाती है। जिससे आपका बिज़नेस हर साल बढ़ता जायेगा। और 10 पेटियों से शुरू किया हुआ बिज़नेस 20 , 30 , 40 या उससे भी अधिक पेटियों तक पहुंच सकता है।
साथ ही में मधुमखियों से मिलने वाला माँ बाजार में 500 से 1000 रुपये किलो तक बिकता है। कभी कभी यह कीमत 1000 के पर भी चली जाती है।
शहद के बिज़नेस के लिए आवश्यक साधन
- मधुमखी की पेटियां
- धुंए का थैला
- मोम निकलने वाला चाकू
- शहद निकालने वाला यंत्र
- दस्ताने
बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ जरूर उठाएं। ऐसी कई साडी योजनाएं है जो आपको बिज़नेस शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता कर सकती है। अपने बिज़नेस को बड़ा बनाने के लिए सीखने का रवैया हमेशा रखे। हमेशा नै चीजे सिखाते रहे।
इसी तरफ हमने आपको बताया की Gav Me Kaunsa Business Kare। आशा करते है की आपको सही बिज़नेस चुनने में मदद होगी। g