best 5G network in pune :
- इंटरनेट शुरुवाती समय में भारत में इतना पॉपुलर नहीं था। जब से 4G मार्किट में आया है , तब से इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढती जा रही है। 2024 की शुरुवात में भारत में कुल 75 करोड़ इंटरनेट उजर्स हो चुके है। ऐसे में भारत 5G नेटवर्क लॉन्च के बाद Digital Technology की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है। 5G में आपको फास्टर नेटवर्क के साथ नेटवर्क Reliability भी मिलेगी। साथ ही में आपको Low Latency का भी अनुभव मिलता है। तो चलिए जानते है की कौनसा Best 5G Network है। और यह भी जानते है की पुणे में सबसे अच्छा 5G नेटवर्क कौनसा है।
5G Networks available in Pune
फ़िलहाल इंडिया में दो ही ऐसे नेटवर्क्स है जो आपको अच्छी नेटवर्क Stability प्रोवाइड करते है। वो है Bharti Airtel और Reliance Jio . हालही में Vodafone Idea ने भी अपना 5G नेटवर्क लॉन्च किया है। तो चलिए इन नेटवर्क्स के बारे में , की कौन है best 5G network in pune .
- Reliance Jio 5G network in pune : रिलायंस जिओ यह भारत सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है। जिसके 437 मिलियन subscibers है। जब जिओ ने 4G लॉन्च किया था तब टेलिकॉम इंडस्ट्री में ऐसा रेवोलुशन आया की मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी। पुणे में Jio 5G नेटवर्क स्टेबिलिटी की बात करे तो उच्च कुछ एरिया में बेहतर नेटवर्क क्वालिटी मिलती है। और कुछ एरिया में नेटवर्क इश्यूज देखने को मिलते है। जैसे की पुणे के वाघोली एरिया में Jio की नेटवर्क क्वालिटी अच्छी नहीं है। बेशक अभी Jio अपनी 5G सर्विसेज को improve & Expand कर रहा है। जिससे Jio का नेटवर्क आगे जाकर हर एरिया में स्टबल हो जायेगा। जिओ के network speed की बात करे तो , आपको 416.55 MBPS की Speed देखने को मिलेगी। Jio 5G SA network Technology का इस्तेमाल करता है। इसीलिए जिओ best 5g network in pune हो सकता है। g
- Bharti Airtel 5G network in pune : भारती एयरटेल यह भी एक बहोत पुराणी कंपनी है। भारती एयरटेल के पास 371 Million एक्टिव उजर्स है। जिससे भारती एयरटेल India का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम नेटवर्क बन जाता है। Airtel की 5G नेटवर्क की बात करे तो , एयरटेल अभी तक 500 से ज्यादा शहरों में अपनी 5G सर्विस रोलआउट कर चूका है। Jio के मुकाबले Airtel में आपको इंटरनेट स्पीड अच्छी देखने को मिलती है। लेकिन कुछ- कुछ रूरल area में आपको Weak network का सामना करना पड़ सकता है। पुणे में Airtel 5G network की बात करे तो आपको Airtel 5G में अच्छा Speed देखने को मिलता है। जो की 273.6 MBPS है। और पुणे में आपको नेटवर्क क्वालिटी भी अच्छी देखने को मिलेगी। Airtel अपने नेटवर्क के लिए NSA Technology का इस्तेमाल करता है। तो एयरटेल best 5g network in pune में से एक है।
Also Read >> oppo k12x 5G launch in india , with 6.67″ display , Priced at 12,999 |
- Vodafone Idea 5G network in pune : जब से जिओ मार्केट में आया है। तब से vodafone idea की स्थिती कुछ अच्छी नहीं चल रही है।आए दिन लाखो Subscribers कंपनी को छोड़कर Airtel या jio में जा रहे है। पुणे में अगर Vodafone Idea के network की बात करे तो, आपको इंटरनेट की Speed to achhi देखने को मिलेगी। लेकिन Network Quality आपको उतनी अच्छी नहीं देखने को मिलेगी। मतलब आपको कुछ एरियाज में network issues का सामना करना पड़ सकता है। Vodafone Idea की network speed की बात करे तो इसमें आपको upto 100 MBPS की speed देखने को मिलती है। हालही में Vodafone Idea ने अपने 5G network को announce किया था। जिसमे उन्होंने बताया कि वो अगले 6 महीने में अपनी 5G service शुरू करेंगे। तो अभी के लिए वोडाफोन आईडिया को best 5g network in pune नहीं कहा जा सकता।
Difference between 4G & 5G in india
Specification | 4G | 5G |
Internet Speed | 100 MBPS | 10 GBPS |
Connectivity support | smartphone only | Smartphones , Industrial Equipments , IoT devices |
Latency | 50 Ms | 1 Ms |
energy efficiency | High energy consumption | low energy consumption |
Network Compatibility | 2G and 3G Compatible | 4G and Onward Compatible |
Smartphone 5G Network Compatibility
- आपके फ़ोन में जितने ज्यादा 5G बैंड्स होंगे उतनी बेहतरीन 5G सर्विस आपको मिलेगी।
- आपके फ़ोन में कम से कम 12 5G बैंड्स होना अनिवार्य है। जिससे आपको स्पीड और Network issue जैसे समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- अगर आप गांव में रहते है , तो आपके लिए लौ बैंड 5G बेहतर तरीके से काम करेगा।
- High Band वाले 5G नेटवर्क्स स्पीड अच्छी देते है लेकिन कम एरिया कवर करते है।
Also Read >> The Unexpected Twist in the Marvel Universe Robert Downey Jr. as Doctor Doom |